आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, जानें कीमत सहित अन्य डिटेल्स…
Sovereign Gold Bond Scheme: सोने में निवेश करने वालों के लिए आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खुल गई है. ये स्कीम 23 जून 2023 तक खुली रहेगी. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है. इस बार सरकार ने सोने की कीमत यानी सॉवरेन गोल्ड का इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति 1 ग्राम तय किया है.
डिजिटल पेमेंट करने पर 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी 1 ग्राम सोने के लिए 5,876 रुपये चुकाने होंगे. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की पहली सीरीज में 19 से 23 जून तक निवेश किया जा सकेगा, जबकि जबकि दूसरी सीरीज 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक खुली रहेगी.
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम?
साल 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लॉन्च की गई थी. ये केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक खास स्कीम है, जिसके जरिये बाजार से कम दाम पर सोने में निवेश किया जा सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ये बॉन्ड जारी किए जाते हैं. इसमें सोना, बॉन्ड के रूप में होता है, लेकिन इसकी वैल्यू सोने के बराबर है. इस स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट पर सरकार की ओर से सिक्योरिटी की गारंटी जाती है.
7 साल में 120% का रिटर्न
2015-16 में जब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत 2,684 रुपये प्रति ग्राम थी और तब भी 50 रुपये का डिस्काउंट था. यानी डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए एक ग्राम की कीमत 2,634 रुपये पड़ रही थी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अब जो सीरीज लॉन्च हुई है, उसका भाव 5,926 रुपये है. 50 रुपये डिस्काउंट के साथ ये भाव अब 5,876 रुपये है. इस तरह से देखा जाए तो पिछले 7 सालों में इस स्कीम ने करीब 120% का रिटर्न दिया है.
Read more छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच 11 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट…
कितना निवेश कर सकते हैं?
Sovereign Gold Bond Scheme: कोई भी भारतीय इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. RBI की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत SGB में निवेश करने वालों को कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा. वहीं इस स्कीम में कोई व्यक्ति अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है. HUF के लिए अधिकतम सीमा 4 किलो, लेकिन ट्रस्ट के नाम पर ये सीमा 20 किलोग्राम तक है.