अस्पताल में भर्ती हैं रमन सिंह, भूपेश बघेल ने पूछा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से वर्तमान सीएम भूपेश बघेल ने बातचीत की है। दरअसल गुरुग्राम के एक अस्पताल में डॉक्टर रमन सिंह का इलाज चल रहा है। रमन सिंह को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनकी सर्जरी भी हुई है । इसी संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह को कॉल किया था।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। पैर की एक छोटी सर्जरी के लिए वो 3 दिन पहले ही दिल्ली गए थे। डॉ. रमन सिंह को लंबे समय से दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर्स ने इसी वजह से सर्जरी की सलाह डॉक्टर रमन सिंह को दी थी।
सोमवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कॉल के जरिए डॉ रमन सिंह का हालचाल लिया । उन्होंने रमन सिंह को कॉल करके पूछा तबीयत कैसी है, डॉक्टर साहब… दूसरी तरफ से डॉक्टर रमन सिंह ने हाल चाल ठीक होने की जानकारी दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
इधर रमन सिंह की फ्लाइट दिल्ली में लैंड और चर्चाएं शुरू
अचानक दिल्ली जाने की वजह से छत्तीसगढ़ में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। डॉक्टर रमन सिंह का पहले से कोई विशेष कार्यक्रम दिल्ली जाने का तय नहीं था । मगर वह अचानक चिकित्सीय सलाह के बाद दिल्ली निकल पड़े। इसे लेकर प्रदेश में कई तरह की सियासी चर्चाएं शुरू हो गई । पहले ही भारतीय जनता पार्टी में कई तरह के उठापटक हो चुके हैं । ऐसे में कहा जाने लगा कि रमन सिंह को किसी दूसरी जिम्मेदारी देने या प्रदेश में किसी बड़े बदलाव की वजह से दिल्ली बुलाया गया है। हालांकि यह अटकलें अफवाह साबित हुई।