Finance news

अब WhatsApp पर ही निपट जाएंगे बैंक से जुड़े सभी काम, मिलेंगी ये सुविधाएं- जानिए प्रोसेस

PNB Banking Service: पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों और गैर ग्राहकों के लिए दमदार सर्विस लेकर आया है. बैंक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों के लिए वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस की शुरुआत की है. अगर आप भी इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसे जल्द एक्टिव करा सकते हैं. आइए जानते हैं इसका क्या है प्रोसेस और कैसे मिलेगा फायदा.

कैसे करें एक्टिव?

वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले इसे एक्टिवेट करना होगा. एक्टिवेट करने के लिए बैंक की तरफ से जारी WhatApp नंबर 9264092640 को सेव करें. इसके बाद इस नंबर पर एक Hi/Hello का मैसेज भेज बातचीत शुरू करें. इसके बाद बैंक ऑफिशियल है या नहीं इसका पता मैसेज करने के बाद ग्रीन टिक से लग जाएगा. ये सुविधा छुट्टियां समेत 24*7 उपलब्ध हैं, इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड-iOS दोनों यूजर्स कर सकते हैं.

इन सुविधाओं का कर सकेंगे इस्तेमाल 

फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस के जरिए बैलेंस इंक्वायरी, आखिरी 5 ट्रांजेक्शनस, स्टॉप चेक, चेक बुक रिक्वेस्ट जैसी नॉन- फाइनेंशियल सर्विस देता है. वहीं बैंक अपने अकाउंट होल्डर और नॉन-अकाउंट होल्डर्स को भी कई सर्विस देगा. इसमें ग्राहकों को ऑनलाइन अकाउंट ओपन, बैंक डिपॉजिट, लोन प्रोडक्ट, डिजिटल प्रोडक्ट, NRI सर्विस, ब्रांच/ATM का पता लगाना, ऑप्ट-इन, ऑप्ट आउट जैसे ऑप्शन शामिल हैं.

पीएनबी ने बढ़ाया ब्याज (PNB Interest Rate)

PNB Banking Service पंजाब नेशनल बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ाया है. बैंक के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए एक विशेष अवधि की FD पर और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए सभी अवधि के FD डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपए तक की फिक्ल्ड डिपॉजिट पर इंट्रस्टे रेट को 0.30% बढ़ाया है.

Related Articles

Back to top button