अन्य खबर

*✍️अब 1अप्रैल से बीएस-04 वाहनों का नहीं होगा पंजीयन वाहन डीलर्स एवं क्रेता बीएस-04 वाहनों के पंजीयन अप्रूवल हेतु 29 फरवरी तक जमा करें समस्त पेंडिंग फाईल✍️*

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़, 24 फरवरी 2020/ जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल ने जिले के नागरिकों एवं वाहन डीलर्स को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 अप्रैल 2020 से बीएस-04 वाहनों का पंजीयन नहीं किया जाएगा। जिन वाहनों का वैध दस्तावेज परिवहन कार्यालय में जमा नहीं किया गया है और वाहन-04 में अप्रूवल शेष है, उन वाहनों का पंजीयन अप्रूवल किया जाना संभव ना हो पाए। अतएव वाहन डीलर्स एवं क्रेता बीएस-04 वाहनों के पंजीयन अप्रूवल हेतु समस्त पेंडिंग फाईल 29 फरवरी 2020 तक आवश्यक रूप से परिवहन कार्यालय में जमा करें ताकि वाहन विक्रेता के द्वारा विक्रय किए गए समस्त बीएस-04 वाहनों का पंजीयन किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button