Foxconn plant to be set up in Telangana : कर्नाटक चुनाव से पहले चर्चा थी कि एपल आईफोन की सप्लाई करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन राज्य में अपना प्लांट लगा सकती है। तब राज्य के मुख्यमंत्री रहे बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर ऐलान भी इसका ऐलान भी कर दिया था। खैर बात आई-गई हो गई। लेकिन अबकी बार खबर कंफर्म है कि फॉक्सकॉन अपना नया प्लांट तेलंगाना में लगाएगी।
तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामाराव ने सोमवार को जानकारी दी कि तेलंगाना में हैदराबाद के पास फॉक्सकॉन का प्लांट लगेगा। ये रंगारेड्डी जिले के कोंगार कलान में लगेगा।
4000 करोड़ का निवेश, हजारों नौकरियां
केटी रामाराव के ट्वीट के मुताबिक फॉक्सकॉन तेलंगाना में 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। इससे पहले चरण में राज्य में 25,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में फॉक्सकॉन और तेलंगाना सरकार के बीच इसे लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
केटी रामाराव तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन मंत्री हैं। उनके पास शहरी विकास, उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय के प्रभार भी हैं। केटी रामाराव राज्य के मुख्यमंत्री के बेटे हैं। इस मौके पर फॉक्सकॉन का कहना है कि वह इस प्लांट से भी दुनिया को वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट की डिलीवरी करती रहेगी।
Demonstrating the “Telangana Speed”, I am happy to announce the groundbreaking of first of Foxconn’s plants in Telangana at Kongar Kalaan today
With an investment of over $500M it shall create 25,000 direct jobs in first Phase #Telangana #Foxconn pic.twitter.com/PHThJWxsfT
— KTR (@KTRBRS) May 15, 2023
आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी
Foxconn plant to be set up in Telangana : फॉक्सकॉन का मुख्यालय ताईवान के ताइपेई में है। ये एपल आईफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। हालांकि इसके अधिकतर प्लांट चीन में हैं। वहीं अमेरिका की एपल इंक कोविड-19 के बाद मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर अपनी निर्भरता चीन पर कम करने की कोशिश कर रही है। इस तरह भारत उसकी पहली पसंद बन गया है। भारत एपल के लिए एक बढ़ता बाजार भी है।हाल में एपल के सीईओ टिम कुक भारत की यात्रा पर आए थे। उन्होंने यहां दो एपल स्टोर एक मुंबई के बीकेसी में और दूसरा दिल्ली के साकेत में शुरू किया।