Google Gmail का नया एआई फीचर ऑटोमेटिक रूप से ईमेल का एक ड्राफ्ट तैयार करेगा, जिसे यूजर्स आवश्यकता के अनुसार बदल सकते है और सेंड भी कर सकते हैं। गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2023 इवेंट में जीमेल के लिए नए फीचर्स की घोषणा की। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स को तेजी से और अधिक आसानी से ईमेल लिखने में मदद मिलेगी। नया एआई फीचर- “हेल्प मी राइट” यूजर्स के इनपुट के आधार पर ईमेल ड्राफ्ट बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है। बता दें कि इस इवेंट में गूगल ने Pixel 7A और पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन के साथ एआई चैटबॉट Bard को भी लॉन्च किया है।
जीमेल खुद लिखेगा मेल!
Google Bard हुआ लॉन्च
गूगल का पहला फोल्डेबल फोन
GoogleGoogle Pixel Fold के साथ Tensor G2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Pixel Fold का मुकाबला फोल्डेबल फोन के मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold, Oppo Find N2 Flip और Huawei Mate X2 जैसे स्मार्टफोन से होगा।