*✍️रायगढ़ में एक अनोखा प्रदर्शन नौकरी पक्की कराने के लिए 3 घंटे केलो नदी में खड़े हुए कर्मी, जाने क्या है पूरी मामला….!!!!*
आज से काली पट्टी लगा काम करेंगे अनियमित कर्मचारी, बोले- तीन साल होने को पर वादा पूरा नहीं
RGHNEWS RAIGARH अनियमित कर्मचारी संघ नियमतिकरण करने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। रविवार को केलो नदी में पानी के बीच धरना दिया। डेढ़ सौ कर्मचारी करीब तीन घंटे तक वहीं रहे। रविवार को प्रदेश स्तर पर ही यह कार्यक्रम किया गया था।अगले तीन माह तक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम करने की दिशा में रणनीति संघ के पदाधिकारियों ने बनाई है।
अनियमित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस की सरकार जन घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का घोषणा की थी, इसके बावजूद कांग्रेस की सरकार बनने के तीन साल होने को आ रहा है, इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। ट्रेड यूनियन के गणेश कछवाहा और अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक शेख कलीमुल्ला ने भी हिस्सा लिया और आंदोलन को समर्थन दिया। 9 से 14 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर कार्यालयों में काम करेंगे, कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को सितंबर में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया था। तब भी मांगे पूरी नहीं होती है 2 अक्टूबर को रायपुर में कांग्रेस भवन का घेराव करने की बात कही है। कार्यक्रम में रविवार को सारे सरकारी विभागों अनियमित कर्मचारी धरने में बैठे थे। अनियमित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि गढ़पाले, इमरान आलम खान, सतीश गौतम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।