अनुज से तलाक होने बाद ऐसे बदली अनुपमा की जिंदगी, गुमनामी जिंदगी जीने को हुई मजबूर…

Anupamaa Spoiler Alert : टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब नया मोड़ आ गया है. शो में अब लीप दिखाया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कहानी भी बदल गई है. अनुपमा और अनुज अलग हो गए हैं जिसके बाद अनुपमा अकेली गुमनाम जिंदगी जी रही है. आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि देविका अनुपमा को ढूंढने के लिए उसकी मां के घर पहुंचेगी और अनुपमा की हालत देख हैरान रह जाएगी. वो अनुपमा को समझाएगी की उसे यूं गुमनामी की जिंदगी जीने की क्या जरूरत है. लेकिन अनुपमा उसकी बातों पर ध्यान नहीं देगी. लेकिन देविका उस पर गुस्से से अपनी बात सुनने को कहेगी और अनुपमा में उत्साह भरेगी.
Read more: टाटा के बाद इस IPO ने भी मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल
अनुपमा को मिला अमेरिका के रेस्टोरेंट से ऑफर
देविका अनुपमा को बताएगी की उसने उसके कुकिंग चैनल का एक लिंक अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में भेजा था और उन्हें तुम्हारी रेस्पी बहुत पसंद आई है. उन्होंने तुम्हें जॉब का ऑफर दिया है. इसके बाद देविका अनुपमा को उसका टिकट भी दे देगी. पहले तो अनुपमा इसके लिए राजी नहीं होगी लेकिन बाद में देविका के समझाने पर समझ जाएगी.
डिंपी को सिर चढ़ाए हुए है वनराज
इधर शाह हाउस में सबकुछ बदल गया है. शो के 5 साल के लीप के बाद देखने को मिला है कि डिंपी का बेटा अंश 5 साल का हो गया है. शाह हाउस में डिंपी अनुपमा की तरह सब काम कर रही है. उधर बा अंश को खिला रही होती हैं और डिंपी उसे स्कूल जाने को कहती है पर वो मना कर देता है.
अनुपमा की तरह डिंपी को परेशान करेगी बा
Anupamaa Spoiler Alert : इसके डिंपी उसे डांटती है लेकिन वो भाग कर वनराज के पास आ जाता है.वनराज उसे दुलार प्यार करता है और उसके पक्ष में ही बात करता है. वनराज ने डिंपी के बेटे को पूरी तरह बिगाड़ रखा है. लीला बा पहले की तरह ही हो गई हैं और अनुपमा की तरह ही डिंपी को भी परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बता दें बा ने काव्या के बेटे को भी हॉस्टल भेज दिया है और काव्या शाह हाउस में रह रही है.



